डाॅ.वाईएस परमार विद्यार्थी ऋण योजना में दिया जा रहा है 20 लाख रुपये का शिक्षा ऋण-सुमित खिम्टा
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (नाहन )
18 नवम्बर। हिमाचल प्रदेश सरकार की डाॅ.वाईएस परमार विद्यार्थी ऋण योजना के तहत जिला सिरमौर में गरीब परिवार के छात्रों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए 20 लाख रुपये का ऋण एक प्रतिशत व्याज पर उपलब्ध करवाया जा रहा है।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने देते हुए बताया कि इस योजना का लाभ नए छात्रों के साथ-साथ मान्यता प्राप्त संस्थानों से शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को भी दिया जाएगा। इस योजना से इंजीनियरिंग, मेडिकल, प्रबंधन, पेरा मेडिकल, फार्मेसी, नर्सिंग, विधि सहित विभिन्न डिप्लोमा और डिग्री कोर्साें, ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, बहुतकनीकी संस्थानों और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से पीएचडी करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ केवल हिमाचली बोनाफाइड़ छात्रों को मिलेगा जिसकी पात्रता के लिए छात्र को पिछली कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है तथा छात्र का प्रवेश मेरिट के आधार पर होना चाहिए।
उपायुक्त ने बताया कि छात्र के परिवार की वार्षिक आय 4 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए जिसके लिए आय प्रमाण पत्र सम्बंधित तहसीलदार अथवा उपमंडल के कार्यकारी दंडाधिकारी से प्राप्त करना होगा।
उपायुक्त ने डा. वाईएस परमार विद्यार्थी ऋण योजना की महता पर बल देते हुए इसके सफल क्रियान्वन के लिए सभी सम्बन्धित विभागों की त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
उप निदेशक उच्च शिक्षा चमन लाल ने बताया कि डा. वाईएस परमार विद्यार्थी ऋण योजना की विस्तृत जानकारी शिक्षा विभाग के blog.spot पर भी उपलब्ध है।