किन्नौर जिला में भारी बर्फबारी से संचार व्यवस्था ठप
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (किन्नौर )
20 नवंबर।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण किन्नौर द्वारा जिला में शीत ऋतु के दौरान किसी भी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में संवाद समन्वय बेहतर स्थापित करने के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जिसमें आवश्यक सेवाओं में कार्यरत पुलिस, होमगार्ड, राजस्व, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल, सेना, अग्निशमन, भारतीय संचार निगम व समस्त हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट के सदस्यों से सेटलाईट के माध्यम से सम्पर्क साधा गया ।
मॉक ड्रिल में जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय में नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया और किन्नौर जिला में भारी बर्फबारी होने के कारण संचार व्यवस्था ठप होने से किन्नौर के दूरदराज क्षेत्रों से सम्पर्क कट गया और नियन्त्रण कक्ष में सहायक आयुक्त-उपायुक्त किन्नौर डॉ0 ओम प्रकाश यादन ने सैटेलाईट फोन के माध्यम से किन्नौर के दूरदराज क्षेत्र यंगथंग, छितकुल, यांगपा, सांगला, मूरंग, कटगांव, पूह व अन्य दूरदराज क्षेत्रों में तैनात विभिन्न विभागों से सैटेलाईट फोन के माध्यम से समन्वय स्थापित किया और जिले के दूर-दराज क्षेत्र में सड़क, राशन व अन्य रोजमर्रा की जरूरत के सामानों की जानकारी ली।
सभी आवश्यक सेवाओं में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने क्षेत्र में पर्याप्त आवश्यक सामान होने की जानकारी दी। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मॉक ड्रिल पूरी तरह सफल रही।