हमारी रसोई, हमारी जिम्मेदारी अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (किन्नौर )
22 नवंबर। इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन लिमिटेड ने हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति विभाग के सहयोग से हमारी रसोई, हमारी जिम्मेदारी अभियान के तहत जागरूकता शिविरों का आयोजन किया। इन शिविरों का उद्देश्य बच्चों और आम जनता को एलपीजी सिलेंडर के सुरक्षित उपयोग के बारे में जागरूक करना था।
यह शिविर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिकांग पिओ में आयोजित किए गए। शिविर के दौरान इंडियन ऑयल के प्रबंधक हर्ष बोध ने छात्रों को संबोधित करते हुए एलपीजी सिलेंडर के उपयोग में बरती जाने वाली सावधानियों और सुरक्षा उपायों पर जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि हमारी रसोई की सुरक्षा हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बच्चों को गैस रिसाव की स्थिति में तुरंत उठाए जाने वाले कदमों के बारे में बताया और गैस के सुरक्षित उपयोग के लिए जागरूक रहने का संदेश दिया।
इस अभियान ने बच्चों और शिक्षकों के बीच जागरूकता बढ़ाई और सुरक्षित गैस उपयोग को लेकर एक सकारात्मक संदेश दिया। इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों से समाज में सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।