मिशन वातसल्य तथा फोस्टर केयर योजना के संबंध में बैठक आयोजित
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (ऊना )
27 नवम्बर । मिशन वातसल्य के तहत विधवा महिलाओं, परित्यक्त महिलाओं, गंभीर बीमारी से पीड़ित माता-पिता के बच्चों और 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग तथा बच्चों का पालन पोषण करने में असमर्थ माता-पिता के बच्चों को फोस्टर केयर योजना का लाभ दिया जाता है। जिला में कुल 2468 बच्चों को स्पोंसरशिप और फोस्टर केयर योजना का लाभ दिया रहा है।
यह जानकारी उपायुक्त जतिन लाल ने मिशन वात्सल्य को लेकर आयोजित हुई बैठक में दी। उन्होंने बताया कि इससे पहले स्पोंसरशिप और फोस्टर केयर योजना के तहत 1406 बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा था। इस योजना के तहत जिला में 1184 नए मामलों को स्वीकृत प्रदान की गई है। फोस्टर केयर योजना के तहत बच्चों की पढ़ाई, स्वास्थ्य और पालन पोषण के लिए 4,000 रूपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त 122 बच्चों को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर इस योजना के बाहर किया गया है।
इस मौके पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी कमलदीप सिंह, सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष मीनाक्षी राणा, प्रेम आश्रम स्कूल की प्रधानाचार्य सिसटर संजना, अभिमन्यू कपूर सहित अन्य मौजूद रहे।