उपमण्डलाधिकारी निचार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को किया सम्मानित
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (किन्नौर )
3 दिसंबर। विशेष रूप से सक्षम लोगों के लिए हर वर्ष मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर आज जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांग पिओ स्थित बचत भवन में दिव्यांग जनों के सम्मान के लिए समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान ने की।
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान ने कहा कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य, दिव्यांग लोगों के प्रति समाज की सोच में बदलाव लाना है तथा दिव्यांग लोगों के अधिकारों की वकालत करने और उनके लिए समान अवसर पैदा करना है। इसके अतिरिक्त दिव्यांगों के उत्थान, उनके स्वास्थ्य और सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाना, दिव्यांग लोगों के अधिकारों और कल्याण पर ध्यान केंद्रित करना तथा दिव्यांग लोगों की स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से भी इस दिवस को आयोजित किया जाता है।
मुख्य अतिथि ने बताया कि वर्ष 1992 से हर साल 03 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस मनाता है तथा इस वर्ष दिव्यांगजन दिवस की थीम ‘समावेशी और टिकाऊ भविष्य के लिए विकलांग व्यक्तियों के नेतृत्व को बढ़ावा देना है ताकि दिव्यांगजनों के लिए बेहतर अवसर सृजत हो सकें।
इस अवसर पर विशेष रूप से सक्षम लोगों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ एवं जिला आयुष विभाग किन्नौर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया।
इस दौरान जिला कल्याण अधिकारी बलबीर ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न नीतियों व योजनाओं से उपस्थित जनों को अवगत करवाया। उन्होंने विशेष रूप से सक्षम लोगों से आग्रह किया कि वे सभी यूडीआई कार्ड अवश्य बनाए। उन्होंने इस दौरान सुगम्य भारत ऐप व मानस पोर्टल के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस दौरान पुलिस कांस्टेबल ओम प्रकाश द्वारा एक्रोसिटी एक्ट की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई।
तहसील कल्याण अधिकारी मनोज नेगी ने इस अवसर पर उपस्थित जनों को नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अधिनियम, 1989 के बारे में जागरूक किया तथा इन अधिनियमों की बारीकियों से अवगत करवाया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, जिला आयुष अधिकारी डॉ. इंदु शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी मनोज नेगी, विभिन्न पंचायतों के जन-प्रतिनिधि, दिव्यांग कल्याण संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष राजेंद्र नेगी, सचिव सीता राम सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।