14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र सुबाथू से चौथे बैच के 307 अग्निवीर पास आउट

14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र सुबाथू से चौथे बैच के 307 अग्निवीर पास आउट

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सोलन)
3 दिसंबर। ज़िला के सुबाथू स्थित 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र (जीटीसी) से आज चौथे बैच के 307 अग्निवीर सैन्य सार्थकता और गौरव का शानदार प्रदर्शन करते हुए पास आउट हुए। भारतीय गणराज्य के प्रति निष्ठा की शपथ लेने वाले ये अग्निवीर अब भारतीय सेना की पहली और चौथी गोरखा राइफल्स की शानदार गोरखा बटालियनों में सम्मिलित होंगे। इन बटालियनों का 200 से अधिक वर्षों का वीरता और बलिदान का समृद्ध और गौरवशाली सैन्य इतिहास रहा है।


14 जीटीसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर पीपी सिंह ने पासिंग आउट परेड की समीक्षा की। यह पासिंग आउट परेड शारीरिक फिटनेस, युद्ध और फील्ड क्राफ्ट, शास्त्र और रणनीति में अग्निवीरों के 31 सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण के समापन पर आयोजित की गई।
ब्रिगेडियर पीपी सिंह ने अपने सम्बोधित में युवा अग्निवीरों को देश की सभी सीमाओं पर राष्ट्रीय और भारतीय सेना का झंडा ऊंचा रखने के लिये प्रेरित किया।
परेड के बाद आकर्षक पाइप बैंड प्रस्तुति और शानदार शारीरिक कौशल ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में 350 से अधिक लोग शामिल हुए, जिनमें सेवारत कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक, अग्निवीरों के माता-पिता और रिश्तेदार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: