06 दिसम्बर, को कोठी, कल्पा, ब्रेलंगी, चिनी व रोघी में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (किन्नौर )
4 दिसम्बर। अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 के.वी भोक्टू-कल्पा फीडर में मुरम्मत कार्य के चलते 06 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे तक कोठी, कल्पा, ब्रेलंगी, चिनी व रोघी में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जनसाधारण से सहयोग की अपील की है।