जिला कुल्लू में राशनकार्ड धारकों की e-KYC की प्रगति की समीक्षा आयोजित
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (कुल्लू )
04 दिसंबर
उपायुक्त कुल्लू अश्वनी कुमार द्वारा जिला कुल्लू में राशनकार्ड धारकों की e-KYC की प्रगति की समीक्षा करते हुए बताया गया कि हिमाबल सरकार द्वारा राशनकार्ड धारकों की e-KYC करवाने का कार्य मई, 2022 से आरम्भ किया गया है, परन्तु अभी तक जिला में केवल 82 प्रतिशत उपभोक्ताओं द्वारा ही C-KYC करवाई गई है।
मई, 2022 से अब तक सरकार व विभाग द्वारा -KYC करवाने की तिथि को बारम्बार बढ़ाया गया है। परन्तु जिला के राशनकार्ड धारकों की c-KYC प्रतिशतता में अपेक्षित वृद्धि नहीं हो पा रही है। e-KYC करवाने का वास्तविक उद्देश्य राशन कार्ड/पी०डी०एस० डाटा को Aadhar Compliant बनाना है।किसी भी राशनकार्डधारक व उसके परिवार के सदस्यों द्वारा अपनी c-KYO उचित मूल्य की दुकान में जाकर वहाँ उपलब्ध C-POS मशीन पर अपने अंगूठे का निशान लगाकर करवाई जा सकती है। जिला कुल्लू के वे राश्नाकार्डधारक जो शिक्षा च रोजगार आदि कारणों से जिला से बाहर हैं, को -KYC करवाने में कठिनाई आ रही थी। इस कठिनाई को समझते हुए सरकार/विभाग द्वारा एक e-KYC PDS HP नामक फेस ऐप Devise किया गया है. जिसे राशनकार्डधारक अपने एंड्रॉइड फोन पर गूगल प्लेस्टोर से डाऊनलोड कर सकता है।
उक्त फेस ऐप में राशनकार्ड सदस्य को सबसे पहले अपना आधार नम्बर अथवा राशनकार्ड नम्बर फीड करना होगा। तत्पश्चात परिवार के सभी सदस्यों की सूची दिखेगी। जिस भी सदस्य की c-KYC नहीं हुई है, के नाम पर Click कर उनका फेस प्रमाणीकरण/ स्कैन कर e-KYC की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। यदि किसी उपभोक्ता को अपना c-KYC करने में कठिनाई आए तो वे स्थानीय निरीक्षक, खा० ना०आ० अथया जिला नियन्त्रक, खा० ना०आ० एंव उपभोक्ता मामले के कार्यालय में आकर अपना e-KYC करवा सकते है।उन्होंने सभी उचित मूल्य की दुकानधारकों, स्थानीय ग्राम पंचायतों एवं शहरी निकायों के जन-प्रतिनिधियों से आग्रह व अपील की कि वे अपने 2 क्षेत्रों में राशनकार्ड धारकों से e-KYC करवाने में सक्रिय भूमिका निभाएं, ताकि सरकार द्वारा निर्धारित तिथि 31 दिसम्बर, 2024 तक जिला में शत-प्रतिशत e-KYC प्रमाणीकरण का कार्य पूरा हो सके।
उन्होंने यह भी कहा कि जो राशनकार्डधारक 31 दिसम्बर, 2024 तक अपना e-KYC नहीं करवाएगे उनके राशनकार्डों को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा ब्लाक कर दिया जाएगा तथा उन्हें अपने राशन के कोटे