जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पियो में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पियो में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (किन्नौर )
19 दिसंबर।
सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग के जिला कल्याण कार्यालय द्वारा नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अन्तर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पियो में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का अयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के 400 बच्चों ने भाग लिया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक आयुक्त ओम प्रकाश यादव ने की गई। उन्होंने उपस्थित जनों को नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने समाज में नशे के बढ़ते प्रभाव पर गहरी चिन्ता व्यक्त की एवं सभी से नशे के खिलाफ एकजुट होकर कार्य करने का आग्रह किया।
ओम प्रकाश यादव ने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार उपेक्षित वर्गों के हितों के लिए निरंतर कार्य कर रही है और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू इस दिशा में नवीन योजनाएं अमल में ला रहे है ताकि धरातल पर इन वर्गों को लाभ मिल सके।
शिविर में सुभद्रा देवी, बाल विकास परियोजना अधिकारी पूह द्वारा आई०सी०डी०एस० के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी गई। संरक्षण अधिकारी मीरा द्वारा मुख्यमंत्री सुखाश्रय व मुख्यमंत्री सुखशिक्षा योजना के बारे में जानकारी दी गई।


जिला कल्याण अधिकारी बलबीर ठाकुर ने उपस्थित जनों को पी.सी.आर एक्ट व विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इसके अलावा पुलिस विभाग के अधिकारी द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान व ड्रग फ्री हिमाचल एप की जानकारी दी गई ।


इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी मनोज नेगी, ड्रग निरीक्षक नमन गुप्ता सहित विद्यालय के अध्यापकगण व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: