31 दिसम्बर से पहले कराएं केवाईसी
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (धर्मशाला )
20 दिसम्बर। विद्युत उपमंडल-2 धर्मशाला के सहायक अभियंता रमेश चंद ने अपने उपमंडल के अंतर्गत आने वाले बिजली उपभोक्ताओं से 31 दिसम्बर से पूर्व अपने बिजली मीटर की केवाईसी करवाने की अपील की है।
उन्होंने कोहाला, मटोर, अनसोली, झीयोल, मसरेहर, सुक्कड़, त्रेम्ब्लू, मन्दल, मनेड, बरवाला, चेतरू, बगली, कन्द्रेहड, गंगभेरो, सकोह, चेलिया, जवाहर नगर, दाड़ी, बरोल, शीला, पास्सू इत्यादि के उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिन उपभोक्ताओं ने अपनी ई-केवाईसी नहीं करवायी है वे दिसम्बर तक कार्यालय में पहुच कर ई-केवाईसी करवा लें।उन्होंने कहा कि बिजली बिलों में मिलने वाली सब्सिडी का लाभ लेने के लिए सभी को अपने मीटर की केवाईसी करवाना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ता उनके कार्यालय में आकर भी केवाईसी करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि केवाईसी हेतु उपभोक्ता अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली का बिल लेकर व आधार के साथ लिंक मोबाइल साथ लाना अनिवार्य है।