गसोता, चमनेड, झमरेड़ा में 22 को बंद रहेगी बिजली
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (हमीरपुर )
20 दिसंबर। विद्युत उपमंडल लंबलू में 22 दिसंबर को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते गांव गसोता, चमनेड, बालू, भरठयाण, भ्यूंट, झमरेड़ा, पट्टा, ब्रालू और आसपास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।