विद्यार्थी ऋण योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करें बैंकर्स : अपूर्व देवगन

जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (मंडी ) 25 दिसंबर।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में बैंकों के सहयोग को बेहद महत्वपूर्ण बताया। वह उपायुक्त कार्यालय सभागार में मंडी जिला की जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने बैंक अधिकारियों से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने में सहयोग का आग्रह किया।उन्होंने बैंकर्स का आह्वान किया कि वित्तीय जागरूकता शिविरों में विद्यार्थी ऋण योजनाओं विशेषकर यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें,ताकि गरीब वर्ग के बच्चों की इन योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने वित्तीय जागरूकता शिविरों में पंचायती राज संस्थाओं और शहरी निकायों के प्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करने निर्देश दिए।उपायुक्त ने एस सी एस टी निगम के पास लंबित मामलों को बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर शीघ्र प्रोसेस करने के निर्देश भी दिए।

उपायुक्त ने कहा कि बैंकों के लिए जो भी लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, उन्हें आपसी समन्वय से हासिल करें। सभी अधिकारी व बैंकर्ज मिलकर इसके लिए कार्य करें। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को इससे जोड़ने की दिशा में कार्य करने को भी कहा । उन्होंने डिजिटल इको सिस्टम के तहत जिला मंडी के शत प्रतिशत सेविंग अकाउंट्स की डिजिटल कवरेज करने के लिए सभी बैंकर्स की बधाई दी।

उन्होंने वर्ष 2025-26 के लिए 4210 करोड़ रुपए के संभावित लिंक्ड क्रेडिट प्लान(PLP) की भी लॉन्चिंग की। जिसमें कृषि क्षेत्र पर 2240 करोड़,माइक्रो , स्मॉल और मीडियम इंटरप्राइजेज (MSME) के लिए 1414 करोड़ तथा अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के लिए 554 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा है।
उपायुक्त ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आर सेटी की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक की भी अध्यक्षता की।

भारतीय रिजर्व बैंक के अग्रणी जिला अधिकारी भरत राज आनंद ने रिजर्व बैंक की गाइडलाइन बारे बैंकर्स को अवगत करवाया तथा उनका आह्वान किया कि लोगों को डिजिटल फ्रॉड बारे जागरूक करें तथा लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की।

पंजाब नेशनल बैंक के मंडी मंडल के मुख्य प्रबंधक डी.आर.शर्मा ने उपायुक्त ,सभी बैंकों एवं विभागों के अधिकारियों का स्वागत किया तथा बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।

अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार ने तिमाही प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में पहली जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक मंडी जिला मे कुल 2477.80 करोड़ के ऋण वितरित किए गए हैं, जो वार्षिक लक्ष्य 4850 करोड़ रुपये का 51.09 फीसदी है । इसमें कृषि क्षेत्र मे 877.40 करोड़, उद्योग एवं व्यवसाय क्षेत्र मे 737.92 करोड़ , अन्य प्राथमिकता क्षेत्र मे 117.50 करोड़ तथा गैर प्राथमिकता क्षेत्र मे 744.96 करोड़ के ऋण वितरित किए गए हैं।


बैठक में जिला परिषद के अध्यक्ष पल वर्मा,नगर निगम मंडी के आयुक्त एच.एस.राणा, आई आई टी मंडी के रजिस्ट्रार सुधीर कुमार पांडे, डीडीएम नाबार्ड राकेश वर्मा सहित सभी बैंकों के प्रबंधक और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: