प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के वचनबद्ध:चंद्र कुमार

कहा…प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं युवा

कृषि मंत्री ने युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को किया सम्मानित

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (ज्वाली )
25 दिसंबर। कृषि व पशु पालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने कहा है कि प्रदेश के विकास में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है और उनके हितों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार सर्वोच्च अधिमान सुनिश्चित कर रही है। कृषि मंत्री आज बुधवार को ज्वाली रेस्ट हाउस में युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों तथा सदस्यों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं और कार्यक्रम चलाए गए हैं और इन्हें जन-जन तक पहुंचाने के लिए युवा कांग्रेस का अहम योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्टार्ट-अप योजना शुरू की गई है। इसके अंतर्गत ई-टैक्सी खरीदने और निजी भूमि पर सोलर पैनल लगाने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना से राज्य के युवा स्वयं के उद्यम और स्थायी आजीविका अर्जन के लिए प्रेरित होंगे और आत्मनिर्भर बनेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में कार्य किया जा रहा है ताकि युवा आत्मनिर्भर बनकर प्रदेश की आर्थिकी को सुदृढ़ करने में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल में युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के प्रयास किए हैं और इस छोटी सी अवधि में 31 हजार से अधिक रोज़गार के अवसर सृजित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को विदेश में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए भी सकारात्मक दृष्टिकोण से कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार राज्य को कौशल हब बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। उद्योगों की मांग के अनुसार युवाओं को कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रदेश के तकनीकी संस्थानों में नए पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं ताकि युवाओं के लिए रोजगार व स्वरोजगार के मार्ग खुल सकें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों बढ़ती है,वहां युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होते हैं। प्रदेश सरकार कांगड़ा जिला को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित कर रही है। पौंग डैम में भी शीघ्र पर्यटन गतिविधियों शुरू की जाएंगी जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।


इस अवसर पर कृषि मंत्री ने युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सुनील विक्कू, असेम्बली प्रेसिडेंट ज्वाली सतीश मिठू, उपाध्यक्ष सौरभ चौधरी, उपाध्यक्ष (एसई) मोहित कुमार, महासचिव सोहैल खान,शुभम धीमान तथा अश्विनी कुमार को सम्मानित किया तथा अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: