सिविल अस्पताल पालमपुर बनेगा आदर्श स्वास्थ्य संस्थान- आशीष बुटेल

कायाकल्प मूल्यांकन में तीसरा स्थान हासिल करने पर विधायक ने दी बधाई

अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (पालमपुर )
26 दिसम्बर। पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि सिविल अस्पताल पालमपुर को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाया जाएगा। उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर एवं आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध करवाने की दृष्टि से सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक स्वास्थ्य संस्थान को आदर्श संस्थान बनाया जा रहा है।

आशीष बुटेल, वीरवार को सिविल अस्पताल पालमपुर की रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) की गवर्निंग बॉडी की वार्षिक बैठक में बोल रहे थे।  रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) बैठक का आयोजन एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती की अध्यक्षता में किया गया। 
आशीष बुटेल बैठक में विशेष रूप से शामिल हुए। विधायक ने कहा कि नागरिकों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। पालमपुर अस्पताल में भी आरकेएस के माध्यम से पालमपुर और साथ लगते क्षेत्र के रोगियों की सुविधा के सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बैठक में आरकेएस के सदस्यों  और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को संस्थान में और अधिक बेहतर सुविधायें सृजित करवाने के लिए आपसी समन्वय से कार्य करने का आग्रह किया।उन्होंने कहा कि अस्पताल के नए भवन में अस्पताल प्रबंधन और संबंधित विभागों के अधिकारियों के सहयोग से तीन ऑपेरशन थिएटरों व लिफ्ट इत्यादि की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि पुराने डेंटल भवन के स्थान पर नए भवन बनाने के लिए नक्शा तैयार किया जा रहा है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को कायाकल्प मूल्यांकन में तीसरा स्थान हासिल करने पर बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में करीब साढ़े 4 करोड रुपए की लागत से 100 वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा भी सृजित की जायेगी।गवर्निंग बॉडी की बैठक में सर्वसम्मति से वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 81 लाख 55 हजार रुपये के बजट अनुमोदित किया गया। बैठक में एसडीएम ने सभी आरकेएस सदस्यों और आम लोगों से अस्पताल में रोगियों को दिए जा रही सुविधाओं के बेहतर संचालन के लिए सहयोग और आवश्यक सुझाव देने का आग्रह किया।
बैठक में महापौर नगर निगम गोपाल नाग, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.  एस चक्रवर्ती, पार्षद दिलबाग सिंह,  त्रिलोक चंद  सहित आरकेएस के मनोनीत सदस्य सुरेंद्र सूद, अजय सूद, आदित्य सलूजा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: