पर्यावरण को प्रदूषित करने वालों पर की जा रही कड़ी कार्यवाही – अजय यादव
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सोलन )
26 दिसंबर। अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव ने आज दून विधानसभा क्षेत्र के संडोली के समीप हाउसिंग बोर्ड के नाले में सीवरेज की डपिंग करते हुए एक ट्रैक्टर का मौके पर 20 हजार रुपए का चलान किया।
अजय यादव ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित व स्वच्छ रखना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन पर्यावरण के संरक्षण के प्रति गम्भीर है और सभी स्तरों पर प्रदूषण फैलाने वालों के विरूद्ध नियमित कार्यवाही की जा रही है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सीवरेज की डपिंग करने वाले ट्रैक्टर को पुलिस विभाग द्वारा जब्त कर लिया गया है और नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
इस अवसर पर नगर परिषद बद्दी के कार्यकारी अधिकारी आर.एस. वर्मा, प्रदूषण बोर्ड बद्दी के पर्यावरण अभियंता अभिषेक गुप्ता सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।