उपायुक्त ने बड़सर में की सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

मिनी सचिवालय के कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग की सराहना की

आपसी समन्वय एवं टीम भावना विकसित करने के लिए खेलों को अपनाने की सलाह भी दी

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (बड़सर )
01 जनवरी। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और विकासात्मक परियोजनाओं की ताजा स्थिति की समीक्षा के लिए बुधवार को उपायुक्त अमरजीत सिंह ने यहां बड़सर में उपमंडल स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लेकर उपायुक्त के समक्ष विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।


इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सरकार ने आम लोगों कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई हैं, लेकिन जागरुकता के अभाव में कई पात्र लोग इनका लाभ नहीं उठा पाते हैं। इसलिए, सभी विभागों के अधिकारी फील्ड में इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा आम लोगों को इनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग योजनाओं के माध्यम से किसानों को नकदी फसलों की खेती के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए, जिससे उनकी आय में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है। इस क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे प्रगतिशील किसानों-बागवानों की उपलब्धियों का भी व्यापक प्रचार किया जाना चाहिए। विभागीय अधिकारी किसानों को प्राकृतिक खेती, मोटे अनाज की खेती, पशुपालन और अन्य संबंधित गतिविधियों के लिए भी प्रेरित करें। उपायुक्त ने कहा कि पशुपालन विभाग के अधिकारी उपमंडल की सभी गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में विशेष प्रयास करें। पशुओं के उपचार के लिए 1962 नंबर पर उपलब्ध करवाई जा रही वेटनरी एंबुलेंस सेवा का भी व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हाल ही में बंद हुए स्कूलों के भवनों की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए, ताकि इन भवनों को अन्य विभागों के उपयोग के लिए उपलब्ध करवाया जा सके। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और अन्य विभागों की योजनाओं पर भी व्यापक चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना, कन्यादान योजना, शगुन योजना और अन्य सभी कल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति नहीं छूटना चाहिए।
बड़सर क्षेत्र में जारी बड़ी विकासात्मक परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने मिनी सचिवालय के कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की प्रशंसा की। उन्होंने जल शक्ति विभाग की परियोजनाओं को भी निर्धारित अवधि के भीतर पूरा करने तथा दियोटसिद्ध मंदिर परिसर और इसके आसपास के क्षेत्रों में हाइड्रेंटों को हर समय तैयार रखने के निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि हमारी आम दिनचर्या में खेलों का भी बहुत महत्व होता है। इसलिए, सभी अधिकारी-कर्मचारी खेलों के लिए भी समय निकालें। इससे उनमें टीम भावना विकसित होगी और आपसी समन्वय बढ़ेगा। बैठक में तहसीलदार धर्मपाल नेगी और सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: