टी बी उन्मूलन अभियान को बनाएं जन आंदोलन – स्वाति डोगरा

टी बी मुक्त सरकाघाट बनाने के संयुक्त प्रयासों में बनें सहयोगी

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सरकाघाट )
11 जनवरी ।
एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने टी बी उन्मूलन अभियान को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया है। एसडीएम स्वाति डोगरा शुक्रवार को आयोजित क्षय रोग उन्मूलन समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थी।

उन्होंने कहा कि क्षय रोग असाध्य रोग नहीं है। इसका पूरी तरह से सफल इलाज किया जा सकता है। रोग की शीघ्र और सही जांच के साथ बिना किसी रुकावट उपचार पूरा करके टी बी को हराना संभव है।
उन्होंने टी बी उन्मूलन की लक्ष्य प्राप्ति के लिए सभी विभागों से आए अधिकारियों से निवेदन किया और कहा कि आपसी समन्वय व भागीदारी से ही टी बी उन्मूलन हो सकता है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड बल्द्वाड़ा में 46 ग्रांम पंचायतों में से 8 पंचायतें पूर्णतः टीबी मुक्त हो चुकी हैं। अन्य पंचायतों में भी टी बी उन्मूलन की दृष्टि से सामूहिक व जनभागीदारी के साथ कार्य किया जा रहा है।एसडीएम स्वाति डोगरा ने इस अवसर पर सभी उपस्थित सदस्यों को टी बी उन्मूलन की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पंचायत प्रतिनिधियों को भी इस अभियान में अपने साथ जोड़े ताकि इसे और अधिक गति मिल सके ।इस मौके पर समिति के सचिव व खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने टी बी उन्मूलन को लेकर चलाई व्यापक मुहिम की जानकारी दी।इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी विवेक पॉल, बाल विकास परियोजा अधिकारी अनीता शर्मा, प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बतैल तारा चंद, ब्लाॅक एलिमैंन्टरी एजूकेशन अधिकारी योगेन्द्र कुमार, एएमओ खल्याणा डॉ अरविन्द, एसटीएस बल्द्वाडा पंकज कुमार, एसटीएलएस सरकाघाट मान सिंह, सीपीओ बल्द्वाडा कमल देव, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित अन्य हितधारक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: