केटीएस स्कूल के मालिक का हत्या#रा निकला भांजा ,पुलिस ने किया गिरफ्तार
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सोलन )
2 जनवरी।
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि दिनांक 01-01-2025 को थाना सदर सोलन में सूचना प्राप्त हुई कि गाव सैंज ओच्छघाट स्थित के०टी०एस० स्कूल के चेयरमैन श्री जितेन्द्र सिंह के साथ एक व्यक्ति द्वारा मारपीट की गई है, जिन्हें ईलाज के लिये एम०एम०यु० अस्पताल सुल्तानपुर ले जाया गया है।
जिस सूचना पर पुलिस थाना सदर सोलन की टीम एम०एम०यु० अस्पताल तथा मौका के०टी०एस० स्कूल सेंज ओच्छघाट पहुंची। इसी दौरान मारपीट की उपरोक्त वारदात में घायल हुये जितेन्द्र सिंह की उपचार के दौरान एम०एम०यू० अस्पताल सुलतानपुर में मौत हो गई। वारदात के सन्दर्भ में मौका पर के०टी०एस० स्कूल की निदेशक ने पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज करवाई कि यह व जितेन्द्र सिह स्कूल के साथ बने एक भवन में रहते हैं। करीब 5/6 दिन पहले जितेन्द्र सिंह का भान्जा सोनू सरहिन्द से जितेन्द्र सिह के साथ रहने के लिये आया हुआ था । आज दिनाक 01-01-2025 को सुबह समय करीब 8.45 बजे यह अपने बाथरूम में थी तो इन्हें जितेन्द्र सिह के कमरा से कुछ आवाजें सुनाई दी। इन्होंने जितेन्द्र सिंह के कमरा में जाकर देखा तो जितेन्द्र सिंह अपने बैड पर लहुलुहान पड़े थे तथा सोनू हाथ में कुल्हाडी लेकर खड़ा था। इन्होंने सोनू को कहा कि तुमने यह क्या कर दिया तो सोनू ने इन्हें धक्का मारकर बाथरूम में बन्द करके बाहर से कुण्डा लगा दिया तथा खुद मौका से भाग गया। जिस पर उपरोक्त अभियोग थाना सदर सोलन में पंजीकृत किया गया। अभियोग के अन्वेषण के दौरान थाना सदर सोलन की टीम द्वारा तकनीकी जाँच करके वारदात में संलिप्त आरोपी तजिन्द्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र ओमप्रकाश निवासी साहिबजादा जुआर सिंह नगर जिला रूपनगर पंजाब उम्र 39 वर्ष को दिनांक 01-01-2025 को ही जुझार नगर पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया है*। उल्लेखनीय है कि जिला पुलिस द्वारा हत्या की इस वारदात को मात्र 05 घंटों के अन्दर ही सुलझा लिया गया है।
आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। आरोपी को आज दिनांक 02-01-2025 को माननीय अदालत में पेश किया जायेगा । *अभी तक की जाँच से ज्ञात हुआ है कि आरोपी तजिंदर सिंह मृतक का सगा भांजा है तथा इन दोनों के मध्य फतेहगढ़ साहब पंजाब में सम्पति सम्बन्धी विवाद चल रहा है जिसके चलते ही आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है I मामले में जाँच जारी है I