अवैध खनन पर सख्ती: डीसी-एसपी ने फतेहपुर में की औचक छापेमारी, 3 ट्रैक्टर जब्त
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (ऊना )
2 जनवरी। ऊना जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन लगातार सक्रियता से कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार शाम उपायुक्त जतिन लाल और पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने फतेहपुर क्षेत्र में औचक छापेमारी की। इस कार्रवाई में अवैध खनन में संलिप्त तीन ट्रैक्टर जब्त किए गए।
उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि अवैध खनन पर रोक लगाने और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि जिले में खनन माफिया पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।
पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि खनन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अवैध खनन से संबंधित किसी भी गतिविधि की जानकारी प्रशासन को दें और इस मुहिम में अपना सहयोग दें।