आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 6 पदों के लिए हुए साक्षात्कार का परिणाम घोषित

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक, सहायिका के 5 पदों के लिये हुआ साक्षात्कार, 4 पदों पर हुई नियुक्ति व दो पद रहे रिक्त

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (जोगिंदर नगर )
02 जनवरी।
जोगिंदर नगर उपमण्डल के अंतर्गत बाल विकास परियोजना अधिकारी चौंतड़ा के तहत भरे जाने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 6 पदों का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इन पदों के लिए 2 जनवरी को एसडीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा साक्षात्कार लिए गए। जिनमें से 4 पदों पर पात्र उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है जबकि दो पद विभिन्न कारणों से रिक्त रह गए हैं।


इस बारे जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी (सी.डी.पी.ओ.) चौंतड़ा बी.आर. वर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त 6 पदों को भरने के लिए आज यानि कि 2 जनवरी को एसडीएम कार्यालय जोगिंदर नगर में साक्षात्कार लिए गए। जिनमें एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व पांच आंगनबाड़ी सहायिका के पद शामिल हैं, जिनके परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इनमें से 4 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कर लिया है। जिनमें ग्राम पंचायत पिहड़-बेढलू के आंगनबाड़ी केन्द्र फनेहड़ से पलक ठाकुर पुत्री अशोक कुमार, ग्राम पंचायत ऊपरीधार के आंगनबाड़ी केंद्र गंगोटी से जानकी पत्नी नरेन्द्र चंचल, ग्राम पंचायत ऊटपुर के आंगनबाड़ी केंद्र सांढ़ा से सोनिया देवी पत्नी विजय कुमार तथा ग्राम पंचायत सिमस के आंगनबाड़ी केंद्र सिमस से अंजना देवी पत्नी अजय सिंह को बतौर आंगनबाड़ी सहायिका चयनित किया गया है। ग्राम पंचायत मतेहड़ के आंगनबाड़ी केंद्र लाहला में कोई भी आवेदन प्राप्त न होने के कारण आंगनबाड़ी सहायिका का पद रिक्त रह गया है।

इसी तरह ग्राम पंचायत खुड्डी के आंगनबाड़ी केंद्र खुड्डी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए कोई भी उम्मीदवार तय आय का आय प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं कर पाया है जिसके कारण यह पद भी रिक्त रह गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: