आयुष विभाग की मासिक समीक्षा बैठक
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सोलन ) 7 जनवरी। आयुष विभाग सोलन की मासिक समीक्षा बैठक आज यहां ज़िला आयुष अधिकारी डॉ. प्रवीण शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
डॉ. प्रवीण शर्मा ने कहा कि ज़िला सोलन में 02 आयुर्वेदिक अस्पताल तथा 82 आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र कार्यरत है। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग ज़िला में सभी अस्पतालों में रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है।
उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य आयुर्वेदिक चिकित्सकों से मासिक फीडबैक लेना है ताकि अस्पतालों में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाया जा सके।
इस अवसर पर ज़िला में बेहतरीन कार्य करने वाले डॉ. अनिता गौतम, डॉ. कामिनी शर्मा, डॉ. सपना शर्मा, डॉ. मनजेश शर्मा, डॉ. करूनेश नागल, डॉ. संदीप शर्मा, डॉ. जयपाल गर्ग, डॉ. मीना शर्मा, डॉ. सोनिया धीमान, डॉ. रवि शर्मा, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. सचिन शर्मा, डॉ. अनिता शर्मा, डॉ. शिवानी नेगी सहित राजेश टेगटा, रविन्द्र मेहता तथा शेर बहादुर को सम्मानित किया गया।
बैठक में ज़िला के लगभग 60 उपमण्डल आयुर्वेदिक चिकित्सक अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में डॉ. जयपाल गर्ग, डॉ. मुनीष पंडित, डॉ. संजीव दत्ता सहित आयुष विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।