राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ऋण दिवस आयोजित

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ऋण दिवस आयोजित

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सोलन )
7 जनवरी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन.आर.एल.एम.) के तहत आज यहां ऋण दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने की।


मनमोहन शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूहों को स्वरोज़गार के लिए सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की आर्थिकी सुदृढ़ हो सके। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 के लिए सोलन ज़िला के स्वयं सहायता समूहों के लिए 16 करोड़ 70 लाख रुपए के ऋण स्वीकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से 05 करोड़ 34 लाख रुपए के ऋण की स्वीकृति स्वयं सहायता समूहों को प्रदान की जा चुकी है।
उपायुक्त ने सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों को फील्ड में जाकर अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूहों को ऋण लेने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए ताकि निर्धारित लक्ष्य को समयबद्ध पूरा किया जा सके।
मनमोहन शर्मा ने इस अवसर पर एन.आर.एल.एम. के तहत बेहतरीन कार्य करने वाले बैंकों और सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक अजय यादव, विभिन्न बैंक अधिकारी व ज़िला व खण्ड स्तर के अधिकारी व कर्मचारी, सामुदायिक संसाधन व्यक्ति, सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: