प्रदेश सरकार सभी छात्रों को गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने के लिए कृत संकल्प – रोहित ठाकुर

प्रदेश सरकार सभी छात्रों को गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने के लिए कृत संकल्प – रोहित ठाकुर

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सोलन )
9 जनवरी। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी छात्रों तक गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है और यह सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि सभी स्तरों पर अध्यापकों को नियमित प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। रोहित ठाकुर गत दिवस यहां नव नियुक्त प्रशिक्षित स्नातकों के लिए 15 दिवसीय प्रेरणा प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।


इस 15 दिवसीय नव नियुक्त स्नातक प्रशिक्षिण कार्यक्रम में प्रदेश के सभी ज़िलों के बैचवाईज भर्ती के माध्यम से नव नियुक्त 81 प्रशिक्षित स्नातक कला तथा 33 प्रशिक्षित स्नातक विज्ञान अध्यापकों ने भाग लिया।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए सभी विद्यालयों में शिक्षकों के खाली पड़े पदों को भरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की शिक्षा क्षेत्र की योजनाओं को अध्यापकों के सहयोग से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों का प्रशिक्षण जहां उन्हें तकनीक एवं पाठ्यक्रम की नवीनतम जानकारी प्रदान करता है वहीं शिक्षा विभाग की योजनाओं से अवगत भी करवाता है। उन्होंने सभी शिक्षकों का आह्वान किया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राप्त ज्ञान को विद्यार्थियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने आशा जताई कि प्रशिक्षण कार्यक्रम नव नियुक्त अध्यापकों के ज्ञानवर्धन में सहायक सिद्ध होगा।
उन्होंने इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया।
इस कार्यक्रम में स्नातक शिक्षकों को पाठ्यक्रम पढ़ाने के सरल तरीकों का उपयोग, विद्यालय में शिक्षण के अतिरिक्त किए जाने वाले कार्य, सेवा नियमावली, एमडीम, आरटीआई, आरटीई, दिक्षा, निष्ठा, एनईपी, पीएमश्री, सीएमश्री इत्यादि विषयों की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उप निदेशक उच्च शिक्षा गोपाल सिंह चौहान, उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा आशीष कोहली, उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष सर्वजोत सिंह बहल, एस.सी.ई.आर.टी. की कार्यकारी प्रधानाचार्य रजनी सांख्यान, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. शिव कुमार, कार्यक्रम समन्वयक रीतु पुरी, सह समन्वयक मंगेश कुमारी, गौरव जोशी, एस.सी.ई.आर.टी. के संकाय सदस्य अनिल कुमार व अन्य एस.सी.ई.आर.टी. के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: