किशोरी लाल ने मंधोल में सुनीं जन समस्याएं
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (बैजनाथ )
09 जनवरी । विधायक किशोरी लाल ग्राम पंचायत महाकाल के गांव मंधोल में लोगों से रुबरु हुए तथा लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
किशोरी लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार, समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए बचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार सुशासन की सरकार है और लोगों की समस्याओं का समाधान अभिलंब किया जा रहा है।
विधायक ने अप्पर मंधोल महिला मंडल भवन की ऊपरी मंजिल के निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने तथा मंधोल के लिए सुबह बस सेवा की मांग को प्राथमिकता पर हल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने लोगों की मांगों एवम अन्य समस्याओं को भी गंभीरता से लेते हुए कहा कि वे चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी और लोगों की हर समस्या को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।
इसके उपरांत विधायक किशोरी लाल ने कुड़ंग गांव में सुभाषा देवी के मकान में हुए अग्निकांड का मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और प्रशासन को प्रभावित परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत महाकाल राधा देवी, उप प्रधान बस्सी बाबा, कैप्टन जोगिंद्र सिंह , ब्रहम दास, श्रवण कुमार, श्रवण कुमार , रविंद्र राणा, रणबीर सिंह, अर्जुन सिंह, राकेश बक्शी, संजू बक्शी, विजय कुमार , रणबीर जी, प्रधान कुड़ंग लुहरी देवी , ओम प्रकाश , महेंद्र सिंह , कैप्टन पी एस राणा , राजकुमार एसडीओ विद्युत विभाग सुभाष कपूर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।