चिट्टा चुरापोस्त अवैध 14ज़िंदा कारतूस व 10 मोबाइल ओर 39000 रू नगदी समेत 3 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे


तस्करी में इस्तेमाल की जा रही गाड़ी भी ज़ब्त

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सोलन)
9 जनवरी। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि दिनांक 04 जनवरी को जब जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण ईकाई की टीम पुलिस थाना अकी के क्षेत्र में गशत व अपराधों की रोकथाम हेतू मौजूद थी तो उक्त टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि गांव डुमैहर की तरफ से एक गाडी न० एच०पी०-64सी-1635 अर्की की तरफ आ रही है

जिसमें दो युवक है जो भारी मात्रा में चिटटा/हैरोईन को अर्को क्षेत्र में छात्रो/लोगों को बेचने की फिराक में है जो इस सूचना पर एस०आई०यु० की टीम द्वारा मुकाम लाधी में नाकाबन्दी करके उक्त गाड़ी चैकिंग हेतू रोका गया। चैकिंग के दौरान उक्त गाडी में बैठे दो युवकों जिनके नाम व पते अक्षय कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी गांव टुकाडी डा०खा० कुनिहार तह० अर्की जिला सोलन हि०प्र० उम्र 28 वर्ष व भवानी सिंह पुत्र श्री जय सिंह निवासी गांव बडोग डा०खा० जोबडी तह० अकी जिला सोलन हि०प्र० उम्र 25 वर्ष मालूम हुये को 9.20 ग्राम चिटटा/हैरोइन सहित गिरफतार किया गया। जिस पर पुलिस थाना अर्की में मादक पदार्थ अधिनियम की घारा 21.29 एन०डी०एण्डपी०एस० एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान इस वारदात में सलिप्त वाहन को जब्त करके कब्जा पुलिस में लिया गया है। गिरफ्तारी दोनों आरोपी पहले भी अपराधिक वारदातों में संलिप्त रहे है जिनमें से आरोपी अक्षय कुमार के विरुद्ध पुलिस थाना कसौली में एक मामला मादक पदार्थ के अधिनियम के तहत दर्ज हुआ था जिसमें चिटटा / हैरोईन ब्रामद हुआ था तथा दुसरे आरोपी भवानी सिंह के विरूद्ध पुलिस थाना अर्की में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज है जिनमें 9.18 ग्राम चिटटा / हैरोईन ब्रामद किया गया था । दोनों आरोपियों को दिनांक 05-01-2025 को माननीय न्यायालय में पेश करके 6 दिन का पुलिस हिरासत रिमाण्ड हासिल करके गहनता से पूछताछ की गई। जांच के दौरान गिरफतार आरोपियों से पता चला कि ब्रामद चिटटा/हैरोईन को इन्होंने नालागढ़ से एक व्यक्ति शेरा चाचा से 30,000/-रू० में खरीद कर लाये थे जिस पर पुलिस थाना अर्की पुलिस टीम द्वारा इस अभियोग में आरोपी शेर मुहम्मद पुत्र साफी मुहम्मद निवासी नालागढ़ तह० नालागढ़ जिला सोलन हि०प्र० उम्र 41 वर्ष को दिनांक 08-01-2024 को उसके घर पर रेड की गई जिससे 6 ग्राम से ज़्यादा चिटटा, 1.137 किलोग्राम चूरापोस्त, 14 जिन्दा कारतूस/रौद बिना लाईसेंसी, 10 मोबाइल फोन तथा करीब 39000/-रू0 की नकदी ब्रामद की गई है । मामले में आरोपी के विरुध Arms Act के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है I गिरफतार आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। गिरफतार आरोपी को आज दिनांक 09-01-2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले में जाय जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: