उपायुक्त किन्नौर ने कचरा प्रबंधन पर जन सहयोग का किया आग्रह
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (किन्नौर )
9 जनवरी। उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज यहां उपायुक्त कार्यालय सभागार में सांगला क्लस्टर की पांच पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न हितधारकों जैसे व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों तथा अन्य समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
उपायुक्त ने बताया कि सागंला क्लस्टर के हितधारकों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र में ठोस कचरा प्रबंधन को सुनिश्चित करें तथा आवश्यक कदम उठाए तथा कुप्पा स्थित ठोस कचरा प्रबंधन इकाई को दोबारा से शुरू करने के प्रयास करें, ताकि उस क्षेत्र में ठोस कचरा प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सकें।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी कल्पा प्यारे लाल सहित संबंधित पंचायतों के सचिव एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थें।