14 जनवरी को आयोजित होगा 9वां सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (मंडी ) 10 जनवरी।
उप निदेशक जिला सैनिक कार्यालय मंडी ले0 कर्नल गोपाल सिंह गुलेरिया ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण विभाग मंडी द्वारा 9वां सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस श्री ज्वाला मन्दिर स्थित पड्डल में 14 जनवरी 2025 को मनाया जा रहा है।
जिसमें पूर्व सैनिकों की समस्याओं का भी मौके पर ही समाधान किया जाएगा तथा समारोह में आए पूर्व सैनिकों व वीर नारीयों को 14 जनवरी को मकर सक्रांति पर खिचड़ी भी खिलाई जाएगी। उन्होंने जिला मंडी के पूर्व सैनिकों व वीर नारियों से आग्रह किया है कि वे इस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की कृपा करें।