प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों का किया जाएगा सर्वेक्षण

उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि किन्नौर में शीघ्र होगा सर्वे

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (किन्नौर )
10 जनवरी। उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास प्लस 2024 के सर्वेक्षण हेतु मोबाइल ऐप को ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा 17 सितंबर 2024 को लांच किया है। अब इस ऐप के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में शीघ्र ही सर्वे किया जाएगा।


डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि लाभार्थी एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर और पीएमएवाई जी डॉट एनआइसी डॉट आइएन पोर्टल से डाउनलोड करके स्वयं भी इस ऐप से सर्वेक्षण कर सकते हैं तथा दूसरों द्वारा भी सर्वेक्षण करवा सकते हैं। लाभार्थी अपने घर का डिजाइन चुन सकते हैं और फेस ऑथेंटिकेशन सर्वे पूरा कर सकते है। सर्वे ऑनलाइन व ऑफलाइन में हो सकता। जिसमें पूरे परिवार का डाटा लिया जाएगा तथा घर को जियो टैग किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस सर्वेक्षण के लिए पंचायत स्तर पर सर्वेक्षक भी नामित कर दिए गए हैं। लाभार्थी अपना सर्वे स्वयं भी ऐप में कर सकता है। इस सर्वेक्षण के आधार पर लाभार्थियों को आवास आवंटित किए जाएंगे।डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि जिनके पास किसी भी प्रकार का वाहन, किसान क्रेडिट कार्ड 50 हजार या इससे ज्यादा का हो, जिनके घर का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में हो, परिवार की मासिक आय 15 हजार से अधिक हो या अढाई एकड़ इससे ज्यादा सिंचित भूमी हो, कृषि का तीन पहिया या चार पहिया यंत्र हो, जो उद्यम आयकर दाता हो, पांच एकड़ से ज्यादा असिंचित भूमि वाले लोग इसके लिए पात्र नहीं होंगे।
उन्होंने बताया कि योजना से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी पंचायत घर/विकास खंड अथवा जिला गा्रमीण विकास कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: