पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर चोरी किया मोटरसाइकिल बरामद किया
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सोलन )
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि दिनाक 28-12-2024 को चमन निवासी गाव शगली कलां तह० कसौली जिला सोलन ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनाक 22/23-12-2024 की रात्रि को इसके मोटर साईकिल न० एच०पी०-98-0883 जिसे इसके साथ काम करने वाले व्यक्ति ने बेर गांव चम्बाघाट में अपने किराये के कमरा के बाहर खड़े किया था को कोई नामालूम शख्स चोरी करके ले गया जिसकी तलाश इसने अपने तौर पर भी की परन्तु कही पर भी पता न चला ।
इसकी उपरोक्त मोटर साईकिल की कीमत लगभग 80,000/- रू० है। जिस पर पुलिस थाना सदर सोलन में चोरी की धारा 303(2) BNS के तहत मामला पंजीकृत किया गया। इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान चोरी हुये मोटर साईकिल की तलाश सोलन शहर व अन्य स्थानों पर की गई तथा सोलन शहर व राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर लगे सी०सी०टी०वी० फुटेज चैक करके उसका विश्लेषण किया गया जो जिसके आधार पर आरोपी की पहचान करके दिनाक 09-01-2024 को पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा आरोपी अमनदीप पुत्र स्व० श्री गुरपाल सिंह निवासी सिथाना डा०खा० काबड़ी तह० मैटरोला जिला पानीपत हरियाणा उम्र 27 वर्ष को गिरफतार किया गया । आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके 05 दिन का पुलिस हिरासत रिमाण्ड हासिल किया गया जिससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी हुये मोटर साईकिल न० एच०पी०-98-0883 को बरामद करके कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। मामले में अगामी जाँच जारी है।