भराड़ी में क्लस्टर स्तरीय वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन

मंत्री राजेश धर्मानी ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत
मेधावियों को किया सम्मानित

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (बिलासपुर)
11 जनवरी । बिलासपुर जिला के भराड़ी स्थित पीएम श्री मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में क्लस्टर स्तरीय वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में भराड़ी, डुमेहर, मरहाणा, सलोंह, भपराल, गाहर, ठंडोडा, कुठेड़ा मरहाणा, मिहाड़ा, भटवाड़ा, भदसीं, और भराड़ी सहित कुल 12 स्कूलों के 950 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

धर्माणी ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि छात्रों की उपलब्धियां हमें गर्व से भर देती हैं। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से बच्चों की प्रतिभाओं को पहचानने और सही मार्गदर्शन देने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ खेल, संगीत, कला और अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भी भाग लेने की प्रेरणा दी।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए बजट का 20% हिस्सा शिक्षा क्षेत्र पर खर्च कर रही है। उन्होंने डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना के बारे में जानकारी दी, जिसके अंतर्गत गरीब परिवारों के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए मात्र 1% ब्याज दर पर 20 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह राशि छात्रों के शिक्षा, आवास और अन्य आवश्यकताओं के लिए सहायक होगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना अनाथ और निराश्रित बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत बच्चों को आर्थिक सहायता, छात्रावास शुल्क, कोचिंग खर्च, और उनके सर्वांगीण विकास के लिए पिकनिक जैसी गतिविधियों की सुविधा प्रदान की जा रही है।

बच्चों ने बेहतर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतुत किये।

भराड़ी स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। हिंदी, पहाड़ी, पंजाबी गीतों के साथ साथ नाटक, कविताएं, भाषण, एकल गीत प्रस्तुत किये।
मरहाणा स्कूल की आरती ने गाना प्रस्तुत किया। दीक्षिता व सहेलियों ने नृत्य, तानिश ने सांस्कृतिक गीत, छात्राओं ने हम होने कामयाब गीत, त्रिशला व सहेलियों ने नृत्य, आरती ने कविता, कर्ण ने गीत, आरव कौंडल ने गीत, अक्षरा व सहेलियों ने नृत्य, शिवांशि व सहेलियों ने ग्रुप डांस, याशिका व सहेलियों ने डांस, गर्वित बर्धन ने गीत प्रस्तुत किया। इसके अलावा अन्य वच्चों ने भी बेहतर प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी।मेधावी किए सम्मानितकशिश, आयुष, कृतांजली, शिवांशु, शगुन, शुभम, जिनन्त, पारुल, शारदा ठाकुर, आयुष नड्डा, आरची ठाकुर, राधिका, आँचल, निखिल, अर्नव, सारिका, शिवांश, कोमल, अंतरा, अंजली, आर्यन, रिधम, अमन, श्रेया, सोहिल, भावना, नाविन्त, अंजली, रिया, आकर्ष, योगिता, मनीशा, पारुल, तानवीं, गौरवित, अतुल, केशव, अंतरा, शुकान्त, सरिता, गर्वित, अतुल, राज, शिवांश, प्रियांश गर्ग, भावना, अनुपमा, निशा, उपलक्ष, आर्यन, ईशान, आयुष नड्डा, अंतरा, तनु, अंजली, शक्षिता, रिशिता, सौरभ, रिधम, भावना, सरिता, ईशा, अभिषेक, सोहिल, राधिका, नेहा, पायल, कृतिका, मानसी,प्रिया, नैना, कर्ण, अंशुल, पलक, प्राची, बिपुल, कृतिका, आकाश, आदर्श, आरुषि, रश्मि, सुनैना, कल्पना, दिवांशु, आदिल, आरूषि, मीना, तनवी, स्वाति, रिधम, नेहा, स्वलेहा, सेजल, दिक्षिता, अन्तरा, मानशी, आयुष, सुहांगी, बिपुल, तनुज, मुनाजीर, अपूर्वा, कृतिका, मनदीप, वीर सिंग, दिया, रशिया, कुनाल, कृतिका, विवेक, अनुज, उमा, योगिता, कार्तिक, सूरज, अंशुल रनोत, गौरव, प्यारेलाल, अकाक्ष चौधरी, अरुण, इशांत, गौरांवित बर्धन सहित अन्य मेधावी सम्मानित किये गए।

उस मौके पर शिक्षा उपनिदेशक उच्च रेणु कौशल, नरेश कुमारी सहित भराड़ी स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष कौशल, रामचन्द, रमेश चंद, हंसराज शांडिल, इंद्रा शर्मा, मंजू देवी, राजकुमार, मीना अरोरा, सुनील कुमार, नितिन चड्ढा , लवित,राहुल ,अनिल कुमारी, अजय कुमार, सीमा रानी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: