कालका- शिमला मार्ग पर कंडाघाट के समीप मेन सड़क पर पहाड़ का ल्हासा गिरने के चलते यह मार्ग वाहनों के लिए हुआ बंद

कालका- शिमला मार्ग पर कंडाघाट के समीप मेन सड़क पर पहाड़ का ल्हासा गिरने के चलते यह मार्ग वाहनों के लिए हुआ बंद

DPLN (कंडाघाट)

कालका- शिमला एन एच 5 पर कंडाघाट के डेढ़घराट में पहाड़ का एक बड़ा ल्हासा मेन सड़क पर आ जाने के चलते ये मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पूर्ण रूप से बन्द हो गया है। मार्ग बंद होने के चलते स्थानीय प्रशासन द्वारा शिमला से चंडीगढ़ जाने वाले वाहनों को कंडाघाट बाजार से वाया बशाल मार्ग से होकर भेजा जा रहा है । जैसे ही सड़क पर पहाड़ के ल्हासे के गिरने की सूचना थाना प्रभारी कंडाघाट बीर सिंह नेगी को मिली वैसे ही वह अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुँचे । वही फ़ॉर लाइन का कार्य कर रही एरिफ कम्पनी द्वारा बन्द पड़े मार्ग को जेसीबी मशीनों के माध्यम से खोलने का प्रयास किया जा रहा है। सड़क पर भारी भरकम पत्थर आ गिरे है जिन्हें मशीनों के माध्यम से तोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
बता दे कि जिस जगह यह पहाड़ का ल्हास सड़क पर गिरा है उस पहाड़ को फ़ॉर लाइन को लेकर मशीन के माध्यम से पहाड़ को काटने का कार्य चला हुआ था। वही यह मार्ग पिछले 3 घण्टे से वाहनों की आवाजाही के लिए बन्द पड़ा हुआ है। मार्ग बंद के चलते सड़क पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई है।

error: