मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु करें आवेदन
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (पधर/मंडी) 15 मार्च ।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने कहा कि 30- द्रंग विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में छुटे अथवा नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जा रहे हैं।

उन्होंने आम जनता से अपील की कि छूटे हुए मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने तथा मतदान केंद्र में बदलाव करवाने के लिए या परिवार में किसी की मृत्यु होने पर उनका नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए, वोटर कार्ड अपडेट और नए मतदाता जो जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वह एक रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो, आधार संख्या, आयु प्रमाण पत्र साथ लाकर अपने बीएलओ से संपर्क करे या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम दर्ज करवा सकते हैं।
उन्होंने राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों से भी अपील की है कि वह भी वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से वोटर लिस्ट को चेक करें और अगर कोई ऑब्जेक्शन उनको लगता है तो वह बीएलओ के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने कहा कि वर्तमान मतदाता सूचियों में कोई भी अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि विभाग की वेबसाइट में भी कर सकता है। राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर ई -रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है।


