चढ़ियार क्षेत्र के लिए पेयजल पर व्यय होंगे 43 करोड़ : यादविंद्र गोमा

मैला में सिंचाई पर खर्च होंगे एक करोड़ 10 लाख

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (जयसिंहपुर ) 15 मार्च ।
आयुष, युवा सेवाएँ एवं खेल मंत्री, यादविंद्र गोमा ने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायती राज संस्थाओं को स्वावलम्बी, स्वायत्त तथा सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
आयुष मंत्री शनिवार को ग्राम पंचायत मैला में 12.5 लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत सामुदायिक भवन का उद्घाटन करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।


उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को अनेक वित्तीय शक्तियां प्रदान की गई हैं। राज्य में पंचायती राज संस्थाओं का कम्पयूट्रीकरण कर इन संस्थाओं में आवश्यक कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पंचायतों के पास जहां पंचायत में कानून व्यवस्था बनाने की अहम जिम्मेदारी रहती है वहीं गांव-गांव सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन भी किया जाता है। जिससे लोगों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचता है।
उन्होंने सामाजिक और सामूहिक कार्यों की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि जयसिंहपुर हलके में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है।
उन्होंने मैला में चल रहे विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि मैला के लिए 26 लाख रुपए की लागत से 120000 लीटर क्षमता का वॉटर टैंक बनाया गया है। उन्होंने कहा कि मैला की सिंचाई योजना के सुधारीकरण के लिए एक करोड़ 10 लाख व्यय किए जाएंगे जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा की चढ़ियार क्षेत्र के लिए 43 करोड़ से निर्मित होने वाली पेयजल योजना का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा।
आयुष मंत्री ने मैला पंचायत सामुदायिक भवन की दूसरी मंजिल के लिए भी 10 लाख रुपए मंजूर करवा दिए गए हैं। उन्होंने स्थानीय पंचायत की मांग पर रास्ते में टाइल कार्य के लिए डेढ़ लाख रुपए, कटोच बस्ती में सामुदायिक भवन के लिए भूमि उपलब्धता होने पर 2 लाख और कबीरपंथी महिला मंडल भवन के लिए भूमि उपलब्धता होने पर 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने लोगों को यह भी आश्वासन दिया कि बस डिपो हारसी में ही बनेगा।
आयुष मंत्री ने पंचायत भवन के निर्माण के लिए भूमि दान दी, उनको सम्मानित भी किया।

जयसिंहपुर में सुगम केंद्र लोकार्पित

आयुष मंत्री ने तहसीलदार आवासीय भवन की भी रखी आधारशिला

आयुष मंत्री ने इसके उपरांत तहसीलदार आवासीय भवन की आधारशिला रखने के साथ संयुक्त कार्यालय भवन जयसिंहपुर में सुगम समविन्त सामुदायिक सेवा केंद्र का भी शुभारंभ किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सुगम केंद्र खुलने से एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार के दस्तावेज बनाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने कहा कि इस सामुदायिक सेवा केंद्र में आधार सेवाएं, विविध, शपथ, प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, सशस्त्र लाइसेंस इत्यादि बनाने की सुविधा रहेगी। उन्होंने कहा कि लगभग 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित सुगम केंद्र के साथ भवन के रिनोवेशन कार्य भी किया गया और तहसील कोर्ट को भी संयुक्त कार्यालय भवन के धरातल मंजिल पर स्थानांतरण किया गया है ताकि लोगों को सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि तहसीलदार आवासीय भवन के निर्माण कार्य में 45 लाख रुपए की धनराशि भी होगी।इस दौरान जसवंत डढ़वाल, एसडीएम जयसिंहपुर संजीव ठाकुर, तहसीलदार अभिषेक भास्कर, अधिशाषी अभियंता विजय वर्मा, बीडीओ लम्बागांव सिकंदर कुमार, मैला पंचायत प्रधान निशा राणा, सिम्पी रिमोलटा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, विभिन्न पंचायत के प्रतिनिधि सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: