उपायुक्त ने वृद्धाश्रम चड़तगढ़ और मलाहत में निर्माणाधीन लाईब्रेरी का किया निरीक्षण
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (ऊना ) 15 मार्च। उपायुक्त जतिन लाल ने शनिवार को वृद्धाश्रम चड़तगढ़ का दौरा और वहां विकास में जन सहयोग (वीएमजेएस) के तहत चल रहे विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों से संवाद किया कर उनकी जरूरतों और वहां उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

उपायुक्त ने कहा कि वृद्धाश्रम में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृद्धाश्रम में सभी मूलभूत सुविधों को और बेहतर किया जाए ताकि वहां रहने वाले वृद्धजन सम्मान पूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें।इसके बाद उपायुक्त ने मलाहत पंचायत में बन रहे पुस्तकालय भवन का निरीक्षण किया और कार्य प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरा करने और आधुनिक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई के लिए उपयुक्त स्थल मिल सके।
इस मौके पर बीडीओ ऊना केएल वर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण और अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।


