गत वर्ष से 4 प्रतिशत अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (किन्नौर )
18 मार्च। सहायक आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला किन्नौर ऋषभ कुमार ने बताया कि आज जनजातीय जिला किन्नौर के बचत भवन रिकांग पिओ में शराब के ठेकों की नीलामी की गई

जिसके तहत जिला की पूह इकाई, रिकांग पिओ इकाई, सांगला इकाई व सुंगरा इकाई के शराब के ठेकों को नीलाम किया गया।
उन्होंने बताया कि शराब के ठेकों की नीलामी में गत वर्ष से 4 प्रतिशत अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है तथा कुल 23 करोड़ 34 लाख रुपये नीलामी से प्राप्त हुए हैं।
इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने नीलामी प्रक्रिया का निरीक्षण किया और व्यवस्था का जायजा लिया।

