मे’ला हम सबका, जिम्मेदारी से निभाएं दायित्व – अमर नेगी
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सुंदरनगर )
21 मार्च।
मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला-2025 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मेले के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों से अपने दायित्वों को अच्छे से निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नलवाड़ मेला हम सबका अपना मेला है तथा सभी अपनी जिम्मेदारी समझें और आयोजन से जुड़े दायित्वों को अच्छे से निभाएं।

उन्होंने मेले के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों को समय से सभी आवश्यक प्रबंध पूरा करने के निर्देश दिए तथा जरूरी मार्गदर्शन भी किया।
एसडीएम ने कहा कि राज्य स्तरीय नलवाड़ एवं देवता मेला 2025 नशा मुक्त सुंदरनगर थीम पर आधारित रहेगा जिसके अंतर्गत मेले के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सुंदरनगर को नशा मुक्त बनाने पर बल दिया जाएगा ताकि युवा पीढ़ी को नशे की चपेट से बचाया जा सके।
भव्य शोभायात्रा के साथ मेले का शुभारम्भ
मेले के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम ने बताया कि यह राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी पूरे उल्लास के साथ आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नलवाड़ मेले की प्रथम जलेब 22 मार्च को व अंतिम जलेब 28 मार्च को निकाली जाएगी।
आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करें विभाग
एसडीएम ने मेले के दौरान समुचित साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर परिषद जबकि पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिये जल शक्ति विभाग को भी उचित दिशा निर्देश दिये। इसके अलावा मेले के दौरान निर्बाध्य विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाने तथा स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से मेले के सफल आयोजन के लिये अपना पूरा सहयोग प्रदान करने का भी आह्वान किया।
एसडीएम ने मेले में जलेब के भव्य और व्यवस्थित आयोजन के लिए विशेष प्रबंध करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जलेब को व्यवस्थित तरीके से निकालने के लिए जलेब के मार्ग पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी तैनात रहेंगे।
पांच सांस्कृतिक संध्याओं का होगा आयोजन
एसडीएम ने बताया कि नलवाड़ मेले की सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन पिछले वर्ष की भांति इस बार भी जवाहर पार्क में ही होगा। इस वर्ष 5 सांस्कृतिक संध्याएं 22 से लेकर 26 मार्च तक होंगी।
विभिन्न प्रदर्शनियों के माध्यम से जनमानस को किया जाएगा जागरूक
एसडीएम अमर नेगी ने बताया कि जवाहर पार्क मेला ग्राउंड में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां लगाई जाएगी। जिनके माध्यम से आम जनता को सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा।
पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित की जाएगी पशु प्रतियोगिताएं
एसडीएम ने कहा कि नलवाड़ मेले के दौरान पशुपालकों के लिए पशुपालन विभाग के द्वारा 25 मार्च को डॉग शो और 26 मार्च को पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को सुव्यवस्थित तरीके से सफल आयोजन के निर्देश दिए।
शानदार तरीके से आयोजित हों खेल प्रतियोगिताएं
एसडीएम ने मेले में खेल प्रतियोगिताओं को शानदार तरीके से आयोजित करवाने को कहा। उन्होंने 26 मार्च तक होने वाली खेल प्रतियोगिताओं और 27 व 28 मार्च को कुश्ती के सफल आयोजन के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। खेल प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को समान जनक धनराशि से पुरस्कृत भी किया जाएगा।बैठक में बीडीओ सुंदरनगर विवेक चौहान, तहसीलदार अंकित शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

