शहीदी दिवस पर क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को किया नमन

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (कंडाघाट) 22मार्च।
23 मार्च को मनाए जाने वाले शहीदी दिवस के उपलक्ष पर क्रांतिकारी भगत सिंह , राजगुरु और सुखदेव के बलिदान को याद करते हुए दयानंद आदर्श विद्यालय कंडाघाट में बच्चों को इन शहीदों के द्वारा देश की आजादी के लिए किए गए योगदान को याद करते हुए विद्यालय में विद्यार्थियों को उनके जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण घटनाओं को फिल्म के जरिए दिखाया गया।

इसके साथ ही अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के स्वतंत्रता आंदोलन हेतु किए गए योगदान बारे भी बच्चों को फिल्म के द्वारा अवगत करवाया गया।

बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन बारे जानकारी देने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के मन में देश के प्रति समर्पण, त्याग और देशभक्ति की भावना पैदा करना था । कक्षा पहली से लेकर दसवीं तक के सभी विद्यार्थियों ने क्रांतिकारियों के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए योगदान को बहुत ही उत्साह पूर्वक ढंग से देखा और संकल्प लिया कि वह भी आवश्यकता पड़ने पर देश की रक्षा के लिए सदा आगे बढ़कर अपना योगदान देंगे।
इस अवसर पर विद्यालय डायरेक्टर, विद्यालय प्रधानाचार्या, अध्यापक गण और सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

