प्रदेश की महिलाओं को उन्नत व आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाना सरकार की प्राथमिकता – डॉ. शांडिल

प्रदेश की महिलाओं को उन्नत व आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाना सरकार की प्राथमिकता – डॉ. शांडिल

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (कंडाघाट )
23 मार्च। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश की महिलाओं को उन्नत, व आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। डॉ. शांडिल आज सोलन विधानसभा क्षेत्र के कण्डाघाट में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।


डॉ. शांडिल ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में महिलाओं को बराबरी का हक दिलाना और महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव को रोकना है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन का अस्तित्व नारी के बिना अधूरा है और इनके विकास से ही समाज का विकास सम्भव है। महिलाएं आज सेना, पुलिस, चिकित्सा, खेल, अन्तरिक्ष, राजनीति व परिवहन जैसे क्षेत्रों में प्रभावी सेवाएं दे रही हैं।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए कार्यरत है। उन्होंने कहा कि निराश्रित बच्चों एवं बेसहारा महिलाओं इत्यादि के लिए मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना आरम्भ की गई है। वर्तमान सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना, इंदिरा गांधी प्यारी बहना योजना जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाओं को कार्यान्वित कर प्रदेश की महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है।


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वाकांक्षी पहल कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को आश्रय, चिकित्सा सहायता एवं विधिक परामर्श इत्यादि सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से महिला हेल्पलाइन नम्बर आरम्भ किया गया है। महिलाएं टोल फ्री नम्बर 181 पर कॉल करके संकट ग्रस्त एवं कठिन परिस्थितियों में सहायता प्राप्त कर सकती हैं।  
डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर ‘बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ’ कार्यक्रम के तहत दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली स्नेहा व गुंजन तथा बारहवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सिमरन, तनिष्क़ व आरजू को 02-02 हजार रुपए देकर सम्मानित किया।
उन्होंने ‘बेटी है अनमोल’ कार्यक्रम के तहत यूविका, महक, गायत्री, हिमाक्षी व मितांक्षी को 21-21 हजार रुपए की एफडी भेंट की। उन्होंने अन्न पराशन संस्कार तथा गोद भराई की रस्म भी सम्पन्न करवाई।  
उन्होंने वृत्त स्तर पर सर्वश्रेष्ठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आंगनबाड़ी सहायिकाओं को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी के बच्चों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, डॉ. शांडिल की सुपुत्री डॉ. दीपाली धौल, कांग्रेस नेता संजीव ठाकुर, कांग्रेस कार्यकर्ता राजेश ठाकुर, दीपक अत्री, मुनीश शर्मा, यूथ कांग्रेस के ज़िला महासचिव नितेश ठाकुर, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, विकास खण्ड अधिकारी राजेश ठाकुर, ज़िला कल्याण अधिकारी गावा सिंह नेगी, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पदम देव शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी कण्डाघाट डॉ. अजय, बाल विकास परियोजना अधिकारी कण्डाघाट डॉ. आभा कंवर, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: