सोलन ज़िला की 35 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित – मनमोहन शर्मा

सोलन ज़िला की 35 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित – मनमोहन शर्मा

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ ( सोलन )
24 मार्च। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि टीबी का पूर्ण उपचार सम्भव है और समय पर अस्पताल पर परीक्षण के उपरांत परामर्श के अनुसार दवा लेकर इस रोग को समाप्त किया जा सकता है। मनमोहन शर्मा आज यहां विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा ज़िला स्तर पर आयोजित टीबी मुक्त ग्राम पंचायत पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।


उन्होंने आज आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मानकों के अनुरूप सोलन ज़िला की 35 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित होने के लिए सम्मानित किया। इन ग्राम पंचायतों को केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप टीबी मुक्त घोषित किया गया है।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि विश्व क्षय रोग दिवस आयोजित करने का उद्देश्य से लोगों को इस रोग के कारण, निवारण, बचाव के उपाय एवं दवाओं के बारे में जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि इस रोग का उपचार प्रभावी और सुलभ है तथा सरकार इस बीमारी की रोकथाम और उपचार के लिए जांच, निःशुल्क दवाइयां प्रदान कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार क्षय रोगी को उपचार के दौरान पोषण के लिए छः माह तक 1000 रुपये प्रतिमाह भी प्रदान करती है। इस बीमारी को उपचार के माध्यम से ठीक किया जा सकता है।
उपायुक्त ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि ज़िला को क्षय रोग मुक्त बनाने के लिए सभी नागरिकों को जागरूक करें ताकि इस गम्भीर बीमारी का पूरी का नाश किया जा सके।  
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल को क्षय रोग मुक्त बनाने के लिए वर्ष 2025 तक का समय निर्धारित किया है।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि सोलन ज़िला की 11 ग्राम पंचायतों को मानदंडों के आधार पर टीबी मुक्त आंका गया है। इनमें कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत भूमती, ग्राम पंचायत डुमैहर, ग्राम पंचायत मान, ग्राम पंचायत मांगल तथा ग्राम पंचायत पलानिया, विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत भागुडी, विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत बहेड़ी तथा ग्राम पंचायत धरमाणा और विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत कनैर, ग्राम पंचायत ममलीग तथा ग्राम पंचायत सैंज के प्रतिनिधि को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की रजत प्रतिमा तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  
उपायुक्त ने विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत बेरल, ग्राम पंचायत गनागुघाट, ग्राम पंचायत खनलग, ग्राम पंचायत पलोग, ग्राम पंचायत पारनु, ग्राम पंचायत पट्टा, ग्राम पंचायत शहरोल तथा ग्राम पंचायत सूरजपुर, विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत गोयला, ग्राम पंचायत कृष्णगढ़, ग्राम पचंायत गढ़खल सनावर तथा ग्राम पंचायत कोट, विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत सेर बनेरा, विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत चमदार, ग्राम पंचायत डोली, ग्राम पंचायत क्यार कनैता, ग्राम पंचायत कोहू, ग्राम पंचायत लूनस तथा ग्राम पंचायत सौर, विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत बांजनी, ग्राम पंचायत नगाली, ग्राम पंचायत पौधना, ग्राम पंचायत रेहड तथा ग्राम पंचायत सतडोल को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  
उपायुक्त द्वारा इस अवसर पर सभी को ‘टीबी मुक्त भारत’ की शपथ भी दिलाई गई।
विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. अमित रंजन तलवार, ज़िला क्षय रोग अधिकारी एवं ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गगनदीप राज हंस, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी जोगिन्द्र राणा, ज़िला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. प्रवीन शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी अर्की डॉ. तारा चन्द, खण्ड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ. मुक्ता रस्तोगी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी बद्दी डॉ. योगेश गुप्ता, चिकित्सा अधिकारी सायरी डॉ. अक्षिता, ज़िला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र सूद, महासचिव विपुल शर्मा, सोलन फार्मासिस्ट संघ के प्रतिनिधि, ज़िला के अग्रणी बैंक यूको बैंक के प्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: