मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सरकारी आवास ओकओवर में अपना जन्मदिवस मनाया
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (शिमला )
26 मार्च। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज अपने जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेशभर से मिल रही बधाइयों और शुभकामनाओं के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि आप सभी की बधाइयाँ किसी कीमती उपहार से कम नहीं हैं। यह अपनापन मेरी ऊर्जा है, और आपसे मुझे जनहित में अधिक से अधिक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्रदेशवासियों का प्यार यूँ ही बरकरार रहे और उनकी दुआएँ हमेशा मेरे साथ बनी रहें। हम सब मिलकर हिमाचल को नई ऊँचाइयों तक ले जाएँगे।

