राशन ढुलाई के लिए ऑनलाइन निविदाएं 8 अप्रैल तक
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (हमीरपुर )
24 मार्च। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने जिला हमीरपुर में राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के विभिन्न थोक बिक्री केंद्रों एवं गोदामों से उचित मूल्य की दुकानों तक राशन की ढुलाई और थोक गोदामों में मजदूरी के कार्य हेतु 8 अप्रैल सुबह 10 बजे तक अलग-अलग ऑनलाइन निविदाएं आमंत्रित की हैं।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक शिव राम ने बताया कि ये सभी निविदाएं वेब पोर्टल एचपीटेंडर.जीओवी.इन hptender.gov.in पर अपलोड होनी चाहिए। सभी निविदाएं 8 अप्रैल को ही निर्धारित प्रक्रिया के तहत खोल दी जाएंगी।
निविदाओं के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला नियंत्रक कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

