पिंक प्लाजो फेम कृष्ण वर्मा ने नचाए दर्शक

पिंक प्लाजो फेम कृष्ण वर्मा ने नचाए दर्शक

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सरकाघाट )31 मार्च।
हिमाचली लोक गायक कृष्ण वर्मा ने एक से बढ़कर एक धमाकेदार गाने पेश करके तीसरी स्टार नाइट में खूब धमाल मचाया और पंडाल में बैठे दर्शक थिरकने के लिए विवश हो गए।

इससे पूर्व तीसरी सांस्कृतिक संध्या का आगाज “वाॅईस ऑफ सरकाघाट” कम्पीटीशन के साथ हुआ जिसमें सभी प्रतिभागियों अपना पुरा दम दिखाते हुए खिताब जितने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। वहीं कम्पीटिशन के प्रत्येक राऊंड के बाद संगीत व नृत्य प्रस्तुतियाँ भी हूई। जिसमें जावेद अहमद, ममता, गिरिशा शर्मा ने लोकप्रिय गाने गाकर व दिक्षित आर्या, सुर्यांशी, आंचल ने अपने नृत्य से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

इनके साथ सांस्कृतिक संध्या में राजेन्द्र वर्मा और कुलभूषण ने भी अपने गीतों से दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर दिया।

सांस्कृतिक संध्या में चन्दू राम प्रेमी पूर्व अध्यक्ष जिला परिषद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जिला परिषद सदस्य मुनीष शर्मा, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस जीवन लाल गुप्ता और महासचिव जिला कांग्रेस रितेश ठाकुर ने मुख्यतिथि स्वागत किया।

सांस्कृतिक संध्या के स्टार कलाकार कृष्ण वर्मा ने भारत माता का जयकारा लगाकर अपनी प्रस्तुति शुरू की तथा पिंक प्लाजो, मेरी जिन्दगी तेरी मुठी, कुल्लू मनाली लागा मेला, रोहडू जाणा मेरी आमिए, मेरी प्रिटी जिंटा कोखे चली तू, तेरा मेरा प्यार अड़िए बचपनों रा, नीरू चली घुमदी, ओ सुमित्रा, प्यारो इन्दरा, बिन्दू तेरे नखरे और तारा लाड़िए जैसे गीत गाकर दर्शकों को झुमाया। उन्होंने दर्शकों की फरमाइश के भी कई पसंदीदा गीत सुनाए।

इससे पहले कुलभूषण और राजेन्द्र वर्मा की सुरीली आवाज ने भी खूब वाहवाही बटोरी। कुलभूषण ने शिव कैलाशों के वासी, तेरी दिवानी, दमादम मस्त कलंदर, बुल्लेया, संईयों नी, बदन पे सितारे लपेटे हुए, इक हसीना थी जैसे गीत सुनाए। वहीं राजेन्द्र वर्मा ने पारो आया बणजारा, हीरा लाड़िए, हो बे किन्नौरे कुण जान्दे, हो लाड़ी शानता, आखी लांदी काजलो हाए सीमा रानिए, ओ बाबुआ मा ता जाई औणा सोलनी बजार, रोहड़ू जाणा मेरी आमिए, पिपली खाई लागी सी सी, लाल चिड़िए, झुमके वाले सहित कई पहाड़ी गीत भी सुनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: