04 अप्रैल, 2025 को किन्नौर जिला के रामलीला मैदान रिकांग पिओ में आयोजित की जाएगी आप’दा बचाव मेगा मॉक ड्रि’ल
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (किन्नौर )
2 अप्रैल। जनजातीय जिला किन्नौर में 04 अप्रैल को आयोजित होने वाले आपदा मेगा मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर आज जिला के रिकांग पिओ स्थित उपायुक्त कार्यालय सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने की।
बैठक में बताया गया कि 04 अप्रैल, 2025 को जिला के रिकांग पिओ स्थित रामलीला मैदान पार्किंग में मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक आपदा के समय संबंधित विभागों के राहत एवं बचाव कार्यों की तैयारियों का जायजा लेना है ताकि भविष्य में होने वाली किसी भी प्राकृतिक आपदा के दौरान जान-माल के नुकसान को बचाया जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि 04 अप्रैल, 1905 को प्रदेश के कांगड़ा जिला में आए भूकम्प की याद में इस मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है। उन्होंने आई.टी.बी.पी, एन.डी.आर.एफ, अग्निशमन, पुलिस, जिला आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य व एस.डी.आर.एफ के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मॉक ड्रिल के सफल आयोजन को लेकर सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करें ताकि जिला के लोगों को प्राकृतिक आपदा से निपटने बारे जानकारी प्रदान की जा सके। उन्होंने बताया की मॉक ड्रिल 04 अप्रैल को सुबह 11 बजे आरम्भ हो कर 11.40 तक चलेगा।
बैठक में जानकारी दी गई कि आज एस.डी.आर.एफ दल द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ में 80 बच्चों व 20 अध्यापकों को प्राकृतिक आपदा से बचाव बारे प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर कमांडेंट आई.टी.बी.पी 17वीं वाहिनी सुनील कुमार, कमांडेंट होमगार्ड सुरेश कुमार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कविराज नेगी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से सौरभ सहित एन.डी.आर.एफ, पुलिस, एस.डी.आर.एफ, अग्निशमन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें ।

