उपायुक्त ने यातायात नियंत्रण केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (मंडी ) 4 अप्रैल।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज नेरचौक-मनाली फोरलेन पर बिंद्रावणी के समीप बने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के यातायात नियंत्रण केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया।
उपायुक्त ने इस नियंत्रण केंद्र के तहत प्रदान की जाने वाली सुविधाओं एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिगत किए गए प्रबंधों की जानकारी भी प्राप्त की। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि इस यातायात नियंत्रण केंद्र के माध्यम से बिंद्रावणी में फोरलेन पर स्थित दो सुरंगों के भीतर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न पहलुओं पर निरंतर निगरानी रखी जाएगी। इन सुरंगों में कई तरह के सेंसर लगाए गए हैं जो किसी भी आपात स्थिति में नियंत्रण कक्ष को संदेश भेजने में सक्षम हैं। सुरंगों में तापमान मापने, दृश्यता (विजिबिलिटी) तथा प्रदूषण इत्यादि के स्तर को मापने के लिए अलग-अलग सेंसर लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त इन सुरंगों में आग इत्यादि की घटना से बचाव तथा इसकी निगरानी के लिए भी समुचित प्रबंध किए गए हैं। किसी भी आपात स्थिति में वाहन चालकों एवं यात्रियों तक संदेश पहुंचाने के लिए ध्वनि प्रसार यंत्र भी स्थापित किए गए हैं। इसके माध्यम से आवश्यक संदेश यात्रियों तक पहुंचाने के साथ ही उनसे वार्तालाप भी संभव हो सकेगा। इसके लिए एसओएस प्रणाली का उपयोग किया जाता है।इस अवसर पर उपायुक्त ने नियंत्रण कक्ष परिसर में एक पौधा भी रोपित किया। इसके उपरांत उन्होंने बिंद्रावणी से लेकर चक्कर तक फोरलेन पर सुगम परिवहन के दृष्टिगत विभिन्न सुरक्षा उपायों एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया।शुभारंभ के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उच्चाधिकारी भी उपस्थित थे।

