प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर विशेष बल : गोकुल बुटेल
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (पालमपुर )
6 अप्रैल । आईएमए पालमपुर और कपिला इमेजिंग सेंटर द्वारा शनिवार देर सायं पालमपुर एक निजी होटल में सीएमई का आयोजन किया गया।
सीएमई में मुख्यातिथि के रूप में मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार नवाचार, डिजिटल टेक्नोलॉजी, एवं गवर्नेंस (कैबिनेट रैंक) गोकुल बुटेल ने शिरकत की। कार्यक्रम में सीएमओ कांगड़ा डॉ राजेश गुलेरी विशेष रूप में उपस्थित रहे।
फेटल इमेजिंग पर आयोजित सीएमई में जिला के सरकारी तथा निजी अस्पतालों के वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भ्रूण इमेजिंग, ग्रोथ, डॉपलर, भ्रूण मस्तिष्क और प्रौद्योगिकी अपडेट के मूल विषय पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी सांझा की गई।
इस अवसर पर गोकुल बुटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया गया है और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ढांचागत सुधार किये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हिमाचल के सभी मेडिकल कॉलेजों में दिल्ली एम्स की तर्ज पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी और इसके लिए एक साल में स्वास्थ्य के ढांचे में सुधार लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में आधुनिक उपकरण लगाने के साथ डॉक्टरों और नर्सों के खाली पद भरे जा रहे हैं। उन्होंने कहा लोगों के स्वास्थ्य रिकॉर्ड को सुरक्षित रूप से संग्रहीत और साझा करने के लिये एक डिजिटल स्वास्थ्य पहचान पत्र,आभा आईडी जारी की गई है।
गोकुल बुटेल ने आईएमए पालमपुर और कपिला इमेजिंग सेंटर को भ्रूण निदान सुविधा जैसे
महत्वपूर्ण विषय पर सीएमई के आयोजन के लिये बधाई और उन्हें आमंत्रित करने के आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से नवाचार, ज्ञान और अनुभव को साझा करने के महत्व बल मिलता है। यह व्यक्तियों और संगठनों को एक दूसरे से सीखने और अपने विचारों और अनुभवों को साझा करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
गोकुल ने कहा कि कपिला हॉस्पिटल ने क्षेत्र में भ्रूण निदान सुविधा में डॉ. कपिला का योगदान सराहनीय है और समुदाय को आवश्यक सेवाएं प्रदान कर रहा है।
इस अवसर पर मुख्य सलाहकार और प्रमुख, प्रजनन अल्ट्रासाउंड, डॉ. कश्यप डायग्नोस्टिक्स, दिल्ली, डॉ विवेक कश्यप और डॉ समीर कपिला ने अपने अनुभव और ज्ञान सांझा किया।
कार्यक्रम में डॉ विनय महाजन, डॉ विक्रम कटोच, डॉ सोनाली कपिला, अर्चित बुटेल, संदीप कक्कड़ सहित चिकित्सक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

