कोसरी में बनेगा 10 बिस्तरों का आयुर्वेद अस्पताल : यादविंद्र गोमा

गांव और गरीब के विकास के लिये सरकार वचनबद्ध

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (जयसिंहपुर )
7 अप्रैल । आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने ग्राम पंचायत कोसरी
आयुर्वेद औषधालय को स्तरोन्नत कर 10 बिस्तरों का अस्पताल बनाया जाएगा, ताकि इस क्षेत्र के लोगों को घर के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
आयुष मंत्री ने सोमवार को जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के देहरू गांव में जनसमस्याओं को सुना और समाधान किया। उन्होंने मुख्य सड़क से देहरु गांव को जोड़ने वाली सम्पर्क सडक का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गांव को जोड़ने वाली सड़क के लिए 10 लाख रुपए जारी कर दिए गए हैं। बरसात से पहले मुख्य चढ़ाई पर कंकरीट किया जाएगा ताकि आवाजाही में मुश्किल न हो। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि यह इस वर्ष के अंत तक बनकर तैयार हो जायेगी।
गोमा ने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र का समग्र तथा सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग और क्षेत्र की जरूरत के अनुरूप विकास कार्यों को पर्याप्त बजट मुहैया करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति को बढ़िया करने के लिए 33 केवीए का सबस्टेशन भी लगाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि गांवों का विकास और गरीबों का उत्थान के सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि गांव का विकास ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास पर केंद्रित होता है। गांवों का विकास से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की जीवनशैली में सुधार होता है, बल्कि यह देश के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
इस अवसर पर जोन प्रभारी ओपी धीमान, स्थानीय पंचायत के उपप्रधान कुलवंत शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत आशापुरी अनिता शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत ठेहड़ू विनोद , जोन अध्यक्ष विनोद टण्डन, पूर्व प्रधान कश्मीर सिंह, , रीता पटियाल, सुरेश कुमार, रेखा देवी, अनिता कटोच, राजमल, बीडीओ सिकंदर कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: