उपायुक्त ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण

उपायुक्त ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़(मंडी ) 07 अप्रैल।उपायुक्त अपूर्व देवगन ने अपने करसोग व सुंदरनगर प्रवास के दौरान राजकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्य़मिक पाठशाला रोहांडा तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंडोगलू में पहुंचकर विभिन्न सुविधाओं का अवलोकन किया।

राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंडोगलू में उपायुक्त ने विभिन्न कक्षाओं में पहुंचकर विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने पाठ्यक्रम से संबंधित विविध विषयों पर उनसे सवाल-जवाब किए। उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने तथा अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने के दृष्टिगत एकाग्रचित होकर निरंतर प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों का चरित्र निर्माण, देशभक्ति एवं समाज सेवा की भावना विकसित कर जीवन पथ में आगे बढ़ने का आह्वान किया।

अपूर्व देवगन ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहांडा का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल में बच्चों से संवाद किया और शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विद्यार्थियों से नशे जैसी बुराईयों से दूर रहने तथा अपना ध्यान शिक्षा सहित खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में अधिक केंद्रित करने का भी आह्वान किया। इसके अतिरिक्त पाठशाला में परोसे जाने वाले मध्याह्न भोजन का अवलोकन किया और भोजन की गुणवत्ता सहित साफ-सफाई इत्यादि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर संबंधित स्कूलों के प्रभारी एवं अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: