राजकीय उच्च विद्यालय चामत भडेच में 4 दिवसीय फिट इंडिया स्कूल वीक का हुआ सम्मापन
DPLN (सोलन )
राजकीय उच्च पाठशाला चामत भड़ेच में शनिवार को फिट इंडिया स्कूल वीक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के मुख्य अध्यापक बंसीलाल नेगी द्वारा की गई। 16 नवंबर से 19 नवंबर 2022 तक चार दिन तक यह आयोजन किया गया । इस सप्ताह के अंतर्गत कुमारी शांति शर्मा द्वारा योग का प्रशिक्षण दिया गया ।पाठशाला के मुख्य अध्यापक बंसीलाल नेगी द्वारा विपाशना मेडिटेशन का अभ्यास करवाया गया ।इसके उपरांत विद्यालय में अन्य गतिविधियां जैसे पोस्टर मेकिंग और निबंध लेखन संपन्न करवाया गया। सप्ताह के अंतिम दिन विद्यार्थियों को फिट इंडिया स्कूल वीक के अंतर्गत वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस आयोजन में एसएमसी स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्षा पूनम शर्मा तथा एसएमसी मेंबर भूपेंद्र शर्मा भी उपस्थित थे। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा का अर्नव, निबंध लेखन प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा की दिव्या शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खेलकूद प्रतियोगिता में पेपर रेस में आठवीं कक्षा का छात्र भव्य शर्मा,हर्डल रेस में सातवीं कक्षा का वरुण, मार्बल स्पून रेस में छठी कक्षा का दिव्यांश थ्री लेग रेस में आठवीं कक्षा के पीयूष तथा साहिल तथा टग औफ वार में विद्यालय की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त अध्यापक- अध्यापिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। अंत में मुख्य अध्यापक महोदय जी द्वारा फिट इंडिया स्कूल वीक पर अपने विचार प्रकट किए गए और विजेता छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।