ऑडशिन के दूसरे दिन भी कलाकरों ने खूब दिखाई प्रतिभा

10 अप्रैल ऑडिशन का आखिरी दिन

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (ऊना ) 9 अप्रैल। राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 की तैयारियां चरम पर हैं। लता मंगेशकर कला केंद्र, समूर कलां में उत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए ऑडिशन का दौर जारी है। ऑडिशन के दूसरे दिन भी स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का खूब प्रदर्शन किया। अब 10 अप्रैल ऑडिशन का आखिरी दिन है।
हर दिन पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित हो रहे ऑडिशन के लिए इच्छुक कलाकार एसडीएम कार्यालय, हरोली में आवेदन जमा कर सकते हैं या स्टेटलेवलहरोलीउत्सव एट दी रेट जीमेल डॉट कॉम पर ईमेल भेज कर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। ऑडिशन के दिन मौके पर भी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
ये है महाउत्सव की रूपरेखा
उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि 27 से 29 अप्रैल तक हरोली विधानसभा क्षेत्र के कांगड़ मैदान में आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय महाउत्सव में प्रदेश व देश के ख्यातिप्राप्त कलाकारों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक दल भी अपनी प्रस्तुतियों से समारोह को चार चांद लगाएंगे। प्रशासन की प्राथमिकता हिमाचली कलाकारों को अधिकतम मंच प्रदान करना है। वहीं उत्सव में स्थानीय शिक्षण संस्थान, सांस्कृतिक समूह तथा महिला मंडल भी रंगारंग प्रस्तुतियों से उत्सव की शोभा बढ़ाएंगे।
उपमुख्यमंत्री के विजन का सकार रूप
लगभग सात वर्षों के अंतराल के बाद पुनः आयोजित हो रहा यह भव्य उत्सव उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के विजन का साकार रूप है। यह प्रयास है कि यह उत्सव सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत रखने के साथ-साथ, कला एवं संस्कृति के माध्यम से सामाजिक एकता और विकास के संदेश को प्रोत्साहित करने का मजबूत मंच बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: