सक्रिय सदस्यता सम्मेलन में तरसेम भारती को किया गया सम्मानित
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सोलन ) 10 अप्रैल । भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोलन के मुरारी मार्केट हॉल में आयोजित सक्रिय सदस्यता सम्मेलन में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रेहड़ी-फड़ी एवं झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक तरसेम भारती को उनकी पार्टी के प्रति प्रतिबद्धता एवं सामाजिक योगदान के लिए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र द्वारा सम्मानित किया गया।
सम्मान पाकर तरसेम भारती ने कहा कि यह उन्हें और अधिक ऊर्जा के साथ संगठन एवं समाज सेवा के लिए कार्य करने की प्रेरणा देगा। उन्होंने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।

